भविष्य में इन फील्ड की ज्यादा डिमांड होगी | Top 10 Most Demanding Field and Skills

Top 10 Most Demanding Field and Skills.

आज के समय में लोग अलग अलग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है कोई बिजनेसमैन बनना चाहता है कोई इंजीनियर तो डॉक्टर बनना चाहता है लेकिन मैं आपको बता दू अपना करियर का क्षेत्र चुनने से पहले आपको एक बार अच्छे से उसपर सर्च कर लेना चाहिए और आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो इसका मतलब ये है आप एक गुड एंड वेल जीनियस इंसान हो ऐसा इस लिए क्योंकि आप जिसमे अपना पूरा जीवन बिताने वाले हो आप उसे सेलेक्ट करने के लिए काम से काम कुछ रिसर्च तो कर रहे हो। तो चलो आपका टाइम न गवाते हुए बात करते है फ्यूचर में बहुत ज्यादा डिमांडिंग स्किल और क्षेत्र है जिसमे आपको करियर बनना चाहिए अगर आपका इंट्रेस्ट हो तो।

Top 10 Most Demanding Field and Skills for the future 

  • रोबोटिक्स Robotics 
  • डिजिटल मार्केटिन
  • ई - स्पोर्ट
  • ब्लॉक चैन
  • इलेक्ट्रिक कार वीकल
  • ऑनलाइन सेलिंग
  • साइबर सिक्योरिटी
  • बिग डाटा साइंस
  • ई - बुक राइटिंग
  • आर्टिशियल इंटेलिजेंस / मशीन लर्निंग
यह 10 स्किल आपको फ्यूचर में बहुत आगे जाते हुई दिखने वाला है चलो इस सब मोस्ट डिमाडिंग स्किल के बारे में थोड़ा थोड़ा समरी जन लेते है की ये है क्या।

Short Summary For most demanding skills and Field 

  • रोबोटिक्स - रोबोटिक्स का फ्यूचर में कितना डिमांड होने वाला है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है आज के टाइम पर हर जगह मशीन, ऑटोमेशन का प्रयोग हो रहा है। ये सब रोबोटिक्स का ही पार्ट है वैसे अगर किताबी भाषा में बोले तो रोबोटिक्स एक इंजीनियरिंग का भाग है जिसके अंदर मशीन रोबोट्स प्रोग्राम आधारित मशीनें होती हैं, जो खुद से या थोड़ी-बहुत बाहरी सहायता से कई जरूरी कामों को अंजाम देती हैं। 
    What is Robotics.

  • डिजिटल मार्केटिंग - अगर आज के समय में आप डिजिटल मार्केटिंग से परिचित नहीं है तो समझ लीजिए आप अभी के समय से 10 साल पीछे चल रहे है मैं ऐसा इस लिए कह रहा हु क्योंकि आज के समय में अगर कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा अगर कुछ फेमस हुआ है तो वो है डिजिटल मार्केटिंग और असल में भी इसमें बहुत दम है आगर आप एक अच्छे खासे डिजिटल मार्केटर हो तो आप महीने का लाख दो लाख आराम से कमा लोगे, इसमें करना क्या होता है Digital marketing में क्या काम होता है आपको कोई भी फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट सर्विसेज को डिजिटल प्रमोट करना होता है चाहे ओ फेसबुक हो या गूगल या तो इंस्टाग्राम हो आपको उसे लोगो तक पहुंचना है और सेल इंक्रीज करना होता है।
    What is digital marketing.

  • ई-स्पोर्ट - जबसे भारत में पब जी (pub-gi) आया है तब से इंडियन मार्केट में मानो e sport की बाढ़ आ गई हो ये इंडस्ट्री इतना ज्यादा बूम किया है मानो कोई तूफान हो। आज के टाइम पर जिसे देखो ऑनलाइन गेम खेल रहा है लोग यूटबर बनना चाहते है यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीमिंग करना चाहते है ऑनलाइन गेमिंग ही e sport के अंदर आता है। लोग आज कल लाखो कमा रहे है e sport की हेल्प से तो अगर आप भी e-स्पोर्ट में अपना करियर बनना चाहते है तो ट्राई जरूर करे 
    What is e-sport.

  • ब्लॉक चैन - ब्लॉकचैन एक रिकॉर्ड अभिलेख रखने वाली तकनीक है जिसे सिस्टम को हैक करना या उस पर सेव (संग्रहीत) डेटा को बनाना असंभव बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे यह सुरक्षित और अपरिवर्तनीय हो जाता है और ब्लैकचैन वित्तीय लेन-देन (Financial Transactions) रिकॉर्ड करने के लिये एक प्रोग्राम के रूप में तैयार किया गया है। यह एक डिजिटल सिस्टम है, जिसमें इंटरनेट तकनीक बेहद मज़बूती के साथ अंतर्निहित है। यह अपने नेटवर्क पर समान जानकारी के ब्लॉक को संग्रहीत कर सकता है।  । यह एक प्रकार की डिस्ट्रिब्यूटेड लेज़र टेक्नोलॉजी (DLT) है, जो एक ही समय में कई स्थानों पर लेनदेन और संबंधित डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए एक डिजिटल सिस्टम है।
    What is blackchain technology.

  • इलेक्ट्रीक कार/व्हीकल - इलेक्ट्रिक वाहन वे होते हैं जो इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटर को विद्युत ऊर्जा बैटरी द्वारा प्रदान की जाती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे खास बात यह है कि यह कार्बन उत्सर्जन ना के बराबर करते हैं। और भविष्य में यह क्षेत्र बहुत ज्यादा बूम करने वाला है तो आप इस क्षेत्र में जाओगे तो बहुत ज्यादा फायदा होगा
    Future of electric vehicles.

  • ऑनलाइन सेलिंग - ऑनलाइन सेलिंग मतलब किसी समान की इंटरनेट पर बिक्री करना। और समान बेच कर पैसे कमाना ये बिज़नेस मॉडल ही ऑनलाइन सेलिंग बिज़नेस कहलाता हे। अब आप इंटरनेट पे अपना प्रोडक्ट कैसे भी बेच सकते हो। कई सारे तरीके हे ऑनलाइन सेलिंग के इंटरनेट पर।

  • साइबर सिक्योरिटी - साइबर सुरक्षा जिसे कंप्यूटर सुरक्षा या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सुरक्षा भी कहा जाता है यह डाटा , कम्प्यूटर्स , नटवर्क और सॉफ्टवेयर को साइबर आक्रमण से दूर रखने का एक तरीका है . साइबर सुरक्षा में कंप्यूटर और नेटवर्क में उपलब्ध किसी भी प्रकार की सूचनाओं और डाटा को सुरक्षित और गोपनीय रखने का अभ्यास किया जाता है .

  • बिग डाटा साइंस - Big data उन आंकड़ों को कहते हैं जो इतने विशाल होते हैं या इतने जटिल होते हैं कि उनके साथ काम करने में परम्परागत सामान्य आंकड़ा प्रसंस्करण के अनुप्रयोग पर्याप्त नहीं होते।

  • ई - बुक राइटिंग - ई-पुस्तक (इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक) का अर्थ है डिजिटल रूप में पुस्तक। ई-पुस्तकें काग़ज़ की बजाय डिजिटल संचिका के रूप में होती हैं जिन्हें कंप्यूटर, मोबाइल एवं अन्य डिजिटल यंत्रों पर पढ़ा जा सकता है। इन्हें इंटर्नेट पर भी छापा, बाँटा या पढ़ा जा सकता है। 
eBooks के क्या क्या फायदे हैं
वैसे हमें eBooks को तो bag में लेके जाना नहीं है तो फिर किस बात की परेशानी, तो ये तो एक फायदा है आगे हम और कुछ और features के बारे में बात करेंगे.

  • आर्टिशियल इंटेलिजेंस / मशीन लर्निंग
यह दो शब्दों "आर्टिफिशियल" और "इंटेलिजेंस" से बना है, जिसका अर्थ है "मानव निर्मित सोच शक्ति।" इसलिए हम ये कह सकते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग करके हम ऐसे बुद्धिमान सिस्टम बना सकते हैं जो मानव बुद्धिमत्ता का अनुकरण कर सके। वहीँ 'मशीन लर्निंग डेटा से ज्ञान निकालने के बारे में है।
मशीन लर्निंग कुछ उदाहरणों को लेकर उनके पैटर्न को समझता है अौर फिर उस पैटर्न का इस्तेमाल करके नए उदाहरणों के बारे में पहले से अनुमान लगाता है. एक फ़िल्म का उदाहरण लें. मान लीजिए कि एक अरब लोग अपनी दस मनपसंद फ़िल्में बताते हैं.

Post Write By-UpendraArya यह post पढ़कर आपको कैसा लगा प्लीज हमें कमेंट के मध्यम से बता दे और कोई सुझाव देना है तो हमें वो भी कमेंट में बता दे और एक बात हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे youtube चैनल AryaTechLoud पे सब्सक्राइब करे और कोई बात करनी है तो कांटेक्ट करे हमसे फेस बुक पे Upendra Arya और फेसबुक page AryaTechLoud धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म